Delhi Saharanpur Highway: निर्माणस्थल पर लापरवाही न बन जाए हादसे की वजह, उठी जेई को सस्पेंड करने की मांग
Delhi Saharanpur Highway: दिल्ली के शाहदरा जिले में निर्माण स्थल पर एक स्कूटी सवार और एक बच्चा करीब 7 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरे. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने NHAI पर लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया. गांधीनगर क्षेत्र के कैलाश नगर में खोदा गया गड्ढे को घेरा नहीं गया था. नाराज विधायक अनिल बाजपेयी ने स्थानीय जेई को सस्पेंड करने की मांग की.