Delhi Sainik Farm Leopard: पुलिस, वन विभाग समेत 40 लोगों टीम तैनात, फिर भी हाथ नहीं लगा तेंदुआ
Delhi Sainik Farm Leopard: राजधानी दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके सैनिक फार्म में इन दिनों तेंदुआ का आतंक मचा हुआ है, जिसकी वजह से लोग काफी दहशत में दिखाई दे रहे हैं. इलाके के आस-पास रहने वाले लोगों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. इसी के साथ मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम के अलावा RWA को तैनात किया गया है. कुल मिलाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए 40 लोगों की टीम को तैनात किया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद भी तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं गया है.