Summer School Guidelines: गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली स्कूलों में नहीं होगी यह एक्टिविटी, गाइडलाइन जारी

Thu, 13 Apr 2023-11:27 am,

दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बढ़ती गर्मी के चलते दोपहर में प्रार्थना सभा टालने और पर्याप्त पानी की व्यव्स्था के भी आदेश दिए हैं. वहीं गर्मी से होने वाली बीमारियों जैसे कि थकान, डिहाइड्रेशन, डायरिया और उल्टियां जैसी शिकायतें हो सकती हैं, ऐसे में छात्रों की पढ़ाई और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. स्कूलों में दोपहर की शिफ्ट में बच्चों की खुले में असेंबली न कराई जाए. स्कूलों में छात्रों के पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था की भी कराई जाए. पढ़ाई के दौरान कक्षा में छात्रों को पानी पीने के लिए ब्रेक दिए जाएं. स्कूल आते जाते छात्रों के सीधे तौर से सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से बचने के लिए सिर को छाते, तौलिए, टोपी या अन्य तरीके से ढकने के लिए कहें. अगर किसी छात्र को गर्मी की वजह से होने वाली स्वास्थ्य समस्या होती है तो तुरंत नजदीक के अस्पताल या स्वास्थ्य सेवाओं को सूचित करें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link