दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में एक हजार किलो फूलों से खेली गई अनोखी फूलों की होली
Mar 10, 2023, 23:26 PM IST
दिल्ली के इस्कॉन टेंपल द्वारका में होली का अनोखा अंदाज देखने को मिला. दरअसल, दिल्ली के द्वारका स्कॉर्न टेंपल में एक तीन रोजा होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रंग-बिरंगे फूलों के साथ होली खेली जा रही है. बताया जा रहा है कि ब्रज में श्रीकृष्ण जी एक हजार टन फूलों से होली खेला करते थे जबकि स्कार्न टेंपल में एक हजार किलो फूलों से होली जा रही है. आज के दिन स्कॉर्न टेंपल में लट्ठमार होली’ का भी खास तौर पर देखने को मिलेगी, जिसमें खवातीन अपने शोहरों को लठ के साथ सीधा करती नजर आएंगी.