Viral Video: अगर आप भी बनाते हैं इस तरह रील तो सावधान! चढ़ जाएंगे पुलिस के हत्थे
Car Stunt Video: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में कार सवार का रील बनाते हुए वीडियो सामने आया है. एक युवक ने कार से बीच सड़क पर कार से जमकर स्टंट किया. युवक ने जेड-ब्लैक टिंटेड ग्लास वाली कार को ट्रैफिक के बीच अचानक मोड़कर रफ ड्राइविंग कर लोगों की जान को मुसीबत में डालने की कोशिश की. पुलिस ने गाड़ी की पहचान करने के बाद आरोपी को धर दबोचा. आरोपी की पहचान कौशांबी (गाजियाबाद) निवासी अंशुल चौधरी (22) के रूप में हुई.