Car Theft Video: wagonr car से आए और Swift Car चुरा ले गए चोर, दिल्ली में एक और चोरी का वीडियो वायरल
Delhi Car Chori Video: रात के समय वो वैगन आर कार से और चंद मिनटों में अपने साथ स्विफ्ट डिजायर लेकर चलते बने. पीड़ित जब सुबह ऑफिस जाने के लिए घर से निचे आये तो देखा उनकी कार गायब थी. फिर इधर उधर ढूंढने के बाद कोटला मुबारक पुर थाने में जाकर कार चोरी होने की शिकायत दी. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक छानबीन के लिए पीड़ित के पास नहीं आई. जबकि गाड़ी चोरी होने की वारदात वहां पास मे लगे किसी के घर के बाहर सीसीटीवी मे कैद हो गयी थी.