Yoga Video: बारिश आने की खुशी में दिल्ली वालों ने छोड़ी रोटी, जमकर की पार्क में मस्ती
Jul 09, 2023, 18:24 PM IST
Delhi Mansoon Video: राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. साउथ वेस्ट जिले में शनिवार से ही रात भर रिमझिम बारिश होती रही. रिमझिम बारिश में रविवार के दिन भी सुबह बारिश का आनंद लेते हुए दिल्ली के लोग नजर आए. नांगल गांव के पार्क में लोग मस्ती मे योग करते नजर आए और दिल्ली के लोगों का कहना है कई वर्षों के बाद बारिश लगातार हो रही है. उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है AC और कूलर तक बंद हो गये है . वहीं एक अधेड़ ने कहा कि वह खाना पीना छोड़ कर बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं. देखें वीडियो