Delhi Fight Video: बहन और पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर आरोपियों ने किया हमला, पिटाई का वीडियो वायरल
Delhi Fight video: सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो 30 नवंबर का बताया जा रहा है. एक व्यक्ति अपनी बहन और पत्नी के साथ दोस्त को उनके घर छोड़ने के लिए जा रहा था. शिकायतकर्ता ने रास्ते में मिले एक महिला समेत तीन अजनबी लोगों से कैब बुक करने की मदद मांगी, क्योंकि उसका मोबाइल फोन बंद हो चुका था. आरोप है इस दौरान आरोपियों ने पत्नी व बहन से छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी. हालांकि ज़ी मीडिया वीडियो की पुष्टि नहीं करता.