Delhi Today Video: स्वाधीनता दिवस पर दिल्ली की लड़कियों ने आजादी के लिए सोसायटी से की ये गुजारिश, देखें वीडियो
Aug 15, 2023, 14:16 PM IST
Delhi Video: देश को आजादी मिले तो 7 दशक से ज्यादा समय हो गया, लेकिन क्या सभी को पूरी तरह आजादी मिल पाई है. इस सवाल का जब दिल्ली की लड़कियों--महिलाओं से पूछा गया तो उनका कहना था कि दिल्ली खासकर लड़कियों के लिए अब भी सेफ नहीं हो पाई है. उनकी नजर में आज़ादी तभी मिलेगी, जब लड़कियां आदि रात में भी घर से निकलने से खुद को सुरक्षित महसूस का सकें.