Delhi Tourist Places: फारसी और मुगल शासकों ने दिल्ली में बनवाए ये 5 स्मारक, ईद की छुट्टी को कर सकते हैं एन्जॉय
Delhi Famous Monuments: मुस्लिम समुदाय के लोगों का त्योहार ईद उल फितर परसों है. इस बार ईद उल फितर की छुट्टी पर आप क्या कर रहे हैं. अगर आपने अब तक नहीं बनाया है ऐसा कोई प्लान तो आज हम आपको दिल्ली में उन पांच जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको अपनी फैमिली के साथ जाना चाहिए. आउटिंग के साथ-साथ आप बच्चों को सांस्कृतिक विरासत से जोड़े रखने के लिए उन्हें फारसी और मुगलकालीन मकबरों की कहानी से रूबरू कराएं.