kidney transplant: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सलाम, 21 किलोमीटर का सफर तय कर कराया युवक का ‘किडनी ट्रांसप्लांट`
Delhi Traffic Police: दिल्ली में दिवाली के दिन 62 साल के बुजुर्ग की ब्रेन डेड का कारण मृत्यु हो जाने के बाद परिवार के लोगों ने शरीर के 4 अंग दान करने की मंजूरी दी थी. जिसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर के जरिए 21 किलोमीटर का सफर 35 मिनट में तय कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर 49 वर्षीय शख्स का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. दिल्ली में ट्रैफिक के बीच पुलिस द्वारा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जिसके चलते एक तरफ की लाइन बिल्कुल खाली करवा कर दान किए गए अंगों को समय से अस्पताल पहुंचाया गया.