DMRC: दिल्ली में तुगलकाबाद के 500 परिवार बेघर होने की कगार पर, DMRC ने दिए आशियाने तोड़ने के आदेश
Tughlakabad slums demolish Order: दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा तुगलकाबाद एमबी रोड पर बने झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिया गया है. जिसके बाद झुग्गियों में रह रहे लोगों को चिंता सताने लगी है कि वह अब आशियाने छिन जाने के बाद आखिर कहां जाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल के द्वारा एयरोसिटी से लेकर तुगलकाबाद तक लाइन बिछाने का कार्य एमबी रोड पर किया जा रहा है. जिसके बाद यहां के रहने वाले लोगों को नोटिस दिया गया है.