दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के नतीजों से पहले ABVP दिल्ली के प्रदेश मंत्री के `बड़बोलापन` का वीडियो आया सामने
DUSU election Result 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कल 3 साल के बाद छात्रसंघ के चुनाव संपन्न हुए हैं और आज चुनाव के नतीजे आने हैं. वहीं एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने पहले ही चुनाव के नतीजे बता दिए है, जिसका वीडियो आप स्क्रीन पर देख सकते हैं. हर्ष अत्री का कहना है कि DU के कॉलेजों में कई जगह ABVP की बड़ी जीत हासिल की है और दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में भी ABVP जीत रही है.