Water Crisis: पानी के लिए तरस गए दिल्ली के लोग, प्यासे गले से गाना गाकर मांगा दो बूंद नीर
Jun 30, 2023, 11:22 AM IST
Delhi water crisis: एक कहावत है कि जल ही जीवन है और इस जीवन के लिए पिछले 20 दिन से दिल्ली के उत्तम नगर के लोग तरस रहे हैं. इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे सेवक पार्क के लोगों ने गाना गाकर प्रोटेस्ट किया और अपना दर्द प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की, ताकि पानी जल्द से जल्द उन्हें मिल सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. पिछले करीब 20 दिन से इलाके में पानी नहीं आ रहा है. लोग घर के काम के लिए 2000 से ढाई हजार तक का टैंकर मंगवाते हैं. वहीं लोग पीने के लिए पानी की बोतल खरीद रहे हैं.