Delhi Fire Video: सरोजनी नगर मार्केट में देर रात लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
Apr 25, 2023, 10:00 AM IST
दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों मे एक सरोजनी नगर मार्केट के मिनी मार्केट मे देर रात भयंकर आग लग गई. आग पहले एक दुकान मे लगी और फिर एक-एक कर 6 से 7 दुकानों तक पहुंच गई. साथ हीं दुकानों के बाहर पटरी पर लगने वाले बाजारों के लगभग 20 दुकानों को भी आग ने अपने चपेट मे लें लिया और वो भी जलकर स्वाहा हो गई. ये आग देर रात 2 से ढाई बजे के बीच लगी थी. फायर विभाग एवं पुलिस को इसकी सुचना दी गई. फायर की गाड़ी आती तब तक 6 से 7 दुकानें और 20 के करीब तह बाजारी के दुकानें जलकर खाक हो गई. फायर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया और काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. आग किस कारण से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. आपको बता दें सरोजनी नगर मार्केट में ज्यादातर कपड़े के दुकान हैं. नए-नए डिजाइन और सस्ते कपड़े के लिए ये मार्केट पुरे देश मे प्रसिद्ध है. इस मार्केट मे रोजाना लाखों ग्राहक खरीदारी करने के लिए आते हैं. देर रात में आग लगने के कारण नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता, लेकिन अंदेशा है कि करोड़ों का नुकसान हुआ है.