एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगने से आम जनता पर पड़ेगा बोझ, CTI ने पत्र लिख वित्त मंत्री से की ये मांग
Apr 29, 2023, 15:18 PM IST
केंद्र सरकार साबुन, डिटरजेंट और शैंपू बनाने में काम आने वाले कच्चे माल जैसे सेचुरेटेड फैटी अल्कोहल (एसएफए) आदि पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने की तैयारी में है. इस पर चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस मुद्दे पर पत्र लिखा है. CTI ने कहा कि इससे आम जनता पर असर पड़ेगा. इसे लगने के बाद साबुन, डिटरजेंट और शैंपू की कीमतें बढ़ जाएंगी.