बम की अफवाह से अफरातफरी, खाली कराकर स्कूल में चलाया सर्च ऑपरेशन
Apr 12, 2023, 15:00 PM IST
दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल में आज सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर ई-मेल के जरिये बम की धमकी मिली थी, जिसके तुरंत बाद उनके प्रशासन ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. बम की धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया और बच्चों के माता-पिता को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये यह जानकारी दी कि अपने अपने बच्चों को आकर स्कूल से ले जाएं. फिलहाल स्कूल के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है. बच्चों के माता-पिता काफी चिंताजनक स्थिति में स्कूल के बाहर बच्चों का इंतजार कर रहे हैं. बम स्क्वॉड की पूरी टीम इस वक्त स्कूल के अंदर गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बच्चों के माता-पिता ने ज़ी मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि ऐसा कई बार होता है कि स्कूल को बम की धमकी मिलती रहती है. पिछले साल भी नवंबर के महीने में ऐसा हुआ था और एक बार फिर से आज ऐसी स्थिति देखने को मिली है.