Delhi Video: तुगलकाबाद इलाके से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, 1500 बीघा जमीन पर कर रखा है कब्जा
Apr 30, 2023, 13:18 PM IST
साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में किले की जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाने वाले लोगों के खिलाफ आज अदालत के आदेश के बाद प्रशासन जिले की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंची है, जिसमें भारी पुलिस बल संख्या के साथ अर्धसैनिक बलों के भी तैनाती की गई है. वहीं इस दौरान फायर की कई गाड़ियां वाटर कैनन और प्रशासन के कई महकमे के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि तुगलकाबाद किले की जमीन पुरातत्व विभाग की है, जिस पर लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर घर बना लिया गया है, जिसके बाद अदालत के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि पुरातात्विक विभाग की जमीन को जल्द से जल्द प्रशासन खाली करवाएं, जिसके बाद आज प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में फोर्स के साथ तुगलकाबाद पहुंची है. लगभग 1500 बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ है.