Video: नवरात्रि के आखिरी दिन करें मां झंडेवाली और छतरपुर मंदिर के दर्शन LIVE
Navratri Last Day 2024: आज नवरात्रि काआखिरी दिन है और सुबह 11 बजे से दशमी तिथि लग जाएंगी. इसी अवसर दिल्ली के मंदिरों में श्रद्धालुओं भीड़ आनी शुरू हो गई है. झंडेवाला मंदिर और छतरपुर में मंगला आरती में लोगों ने हिस्सा लिया और माता के दर्शन किए.