Delhi: द्वारका में साफ पानी आने का कर रहे इंतजार, रोजाना खर्च कर रहे लोग 400 से 500 रुपये
Apr 17, 2023, 22:09 PM IST
Delhi Water Crisis: दिल्ली के द्वारका ककरोला इलाके में पानी की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. जहां पिछले कई महीनों से पानी नहीं आ रहा और साथ ही जहां पानी नहीं रहा वहां लोग पानी खरीदकर अपने काम करने पड़ रहे हैं. बता दें कि इस इलाके में इतना गंदा पानी आता है कि पानी में कीड़े दिखते हैं. उस पानी को पीना तो दूर कपड़े धोने में भी इस्तमाल नहीं कर सकते. लोगों का कहना है कि वे दिन रात सिर्फ पानी का ही इंतजार करते रहते हैं.