Delhi news: पाइपलाइन लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, कौन है जिम्मेदार
Fri, 19 Jul 2024-1:59 pm,
Delhi water leakage news: दिल्ली में एक तरफ लोग पानी के लिए तरस रहे हैं वही दूसरी ओर लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं मोदीनगर विधानसभा के कीर्ति चौक पर दिल्ली जलबोर्ड की घोर लापरवाही देखने को मिली है. यहां पानी की लीकेज समस्या 20 -25 दिन से है. रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. इतना ही नहीं यह 3 फीट गहरा गड्ढा भी बन गया है. जो हमेशा साफ पानी से भरा रहता है. स्थानीय बच्चे यहां गड्ढे को स्विमिंग पूल समझ डुबकी लगाते नजर आ जाते है.