Delhi News: `दिल्ली सरकार का टैंकर माफिया के साथ कमीशन फिक्स`- शहजाद पूनावाला
Jun 14, 2024, 17:33 PM IST
Delhi water Crisis: दिल्ली के जल संकट पर बीजेपी ने एक बार फिर AAP सरकार पर ताना कैसा है. शहजाद पूनावाला ने कहा दिल्ली सरकार का टैंकर माफिया के साथ कमीशन फिक्स. साथ ही उन्होंने कहा दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है.