Delhi Water Crisis: पानी नहीं दे सकतीं पर मंत्री बनी बैठी हैं, वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी से मांगा इस्तीफा
Delhi Water Crisis Video: दिल्ली में जलसंकट को लेकर सियासी पारा हाई है. बीजेपी जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. वहीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पानी की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. इस पर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी को पत्र लिखकर पीएम को बताना चाहिए कि दिल्ली जल बोर्ड पिछले 10 साल में 600 करोड़ के फायदे से 73 हजार करोड़ के घाटे पर कैसे आया. वो पैसे कहां गया, कौन दलाली खा गया. दिल्ली को पानी नहीं दे सकती और मंत्री बनी बैठी हैं. इन्हें अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठना चाहिए.