Delhi Water issue: बूंद को तरसती दिल्ली में झरना बनी जलबोर्ड की पाइपलाइन, हजारों लीटर पानी बर्बाद
Delhi Water issue: दिल्ली में एक ओर जहां बूंद-बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पानी की लगातार बर्बादी हो रही है. जलबोर्ड की पाइपलाइन टूटने की वजह से लगातार हजारों लीटर पानी बह रहा है. पानी इस रफ्तार में बह रहा है कि मानों ये झरना हो. पानी बर्बाद होते 4-5 दिन गुजर गए, लेकिन जलबोर्ड की नजर इसपर नहीं है.