Delhi Crime: रामलीला देखने गए परिवार के घर पर चोरों ने मचाया उत्पात, सदमे में परिजन
Jewelery Loot Video: नॉर्थ दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके के झरोदा गांव में एक घर में चोरी के बाद पीड़ित परिजन सदमे में है। यह चोरी 21 अक्टूबर की रात को उसे वक्त की गई जब परिवार रामलीला मंचन देखने के लिए गया हुआ था। यह चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कोई कैद। कई दिन बीतने के बाद भी वजीराबाद थाना पुलिस के ढीले पीड़ित परिजन असंतुष्ट पीड़ित परिवार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लगाई गुहार. बताया जा रहा है कि करीब 23 हजार रुपए कैश और करीब 10 लाख रुपए की कीमत वाले सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया है.