Wazirabad Road: गली या नाला? पहचानना मुश्किल, वजीराबाद के लोगों का दूभर हुआ चलना
Jul 01, 2023, 16:36 PM IST
Delhi Road Condition: दिल्ली में प्रशासन की पोल खोलती बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों से वीडियो सामने आ रहे हैं. दिल्ली के वजीराबाद में गलियों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. बरसात के मौसम में गलियों और सड़क में फर्क करना हर किसी से मुश्किल हो रहा है. गलियों के निर्माण को लेकर वजीराबाद के वासियों में रोष देखा जा सकता है. देखें पूरी खबर