Delhi weather: दिल्ली में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, जानिए कब मिलेगी राहत
Jun 12, 2024, 16:36 PM IST
Delhi Temperature: दिल्ली में जून जैष्ठ महीने सूर्य देवता आसमान से आग उगल रहे है. जमीन तेज धूम से तप रही है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुऐ कहा दिल्ली वालों पर भारी अगले 6 दिन, शुरू हीटवेव का दौर.