weather update: दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं का सितम जारी, प्रदूषण से बड़ी राहत
दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाक़ों में सर्द हवाओं का सितम अभी भी जारी है फ़रवरी का पहला सप्ताह पर नहीं मिल रही ठंड से राहत. वहीं दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8डिग्रीC से 9डिग्रीC तक रहने की संभावना.दिल्ली में आज AQI 153, नोएडा में AQI 142, ग्रेटर नोएडा में 177 और गुरुग्राम में AQI 116 दर्ज किया गया है...