Delhi winter News : कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी दिल्ली, शीतलहर की वजह से बढ़ी ठिठुरन
इन दिनों देश के ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं दिल्लीवासियों को ठंड, कोहरे के साथ ही प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है. बढ़ते ठंड की वजह से एक ओर जहां राजधानी कोहरे की चादर में लिपटी नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्ली में प्रदूषण में कमी आने की संभावना नहीं है.