अपराध के मामले में दिल्ली सबसे आगे, डराने वाले हैं NCRB के आंकड़े
Crime Against Women: दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है, NCRB ने जारी की 19 शहरों की क्राइम रिपोर्ट, एक डाटा के अनुसार, भारत के 19 बड़े शहरों में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों का 29.04 फिसदी दिल्ली में हो रहे हैं, इन आकड़ों के अनुसार राजधानी में रेप, किडनेपिंग, दहेज़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं,ऐसे में आइए जानते हैं इस मामले में महिलाओं का क्या कहना है..