Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए अखाड़ा संचालक दीपक पुनिया और बजरंग पुनिया के कोच
Apr 27, 2023, 16:45 PM IST
Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के पक्ष में आए अखाड़ा संचालक दीपक पुनिया और बजरंग पुनिया के कोच वीरेंद्र आर्य. जंतर मंतर के लिए रवाना हुए वीरेंद्र आर्य ने कहा कि अखाड़ा संचालक पहलवानों के साथ है. ये आखिरी लड़ाई है, हम पहलवानों के साथ हैं. जंतर मंतर पर धरने पर भी बैठेंगे. बता दें कि वीरेंद्र आर्य हरियाणा कुश्ती संघ के झज्झर ज़िला प्रधान भी हैं. सरकार ने पहलवानों के साथ धोखा किया है, सरकार चाहती तो मामला सुलझ सकता था. साथ ही कोच संजीव आर्य ने कहा पहलवानों के साथ तन मन धन से है.