Delhi: दिल्ली-कुश्ती संघ के चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें जुलाई कब होगा कुश्ती संघ का चुनाव?
Jun 14, 2023, 10:09 AM IST
बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच जारी उठापटक के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव का ऐलान हो गया है. चुनाव को लेकर सामने आई नई गाइडलाइन के मुताबिक 6 जुलाई को कुश्ती संघ का चुनाव होगा. चुनावी प्रक्रिया के तहत निर्वाचक मंडल के लिए नाम देने की आखिरी तारीख 19 जून तय की गई है. इसके बाद 22 जून को तैयारी कर सूची जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 जून होगी. वहीं, नामांकन का प्रदर्शन 27 जून को किया जाएगा. इसके बाद 28 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इस दिन ही लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. 28 जून से लेकर 1 जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद 6 जुलाई को चुनाव होगा.