Delhi ZOO: विदेश से आएगी गजराज की दुल्हनिया, पहली संगनी की मौत के बाद से अकेला है शंकर
Delhi ZOO: दिल्ली के चिड़ियाघर में शंकर नाम का हाथी इन दिनों काफी चर्चा में है. बता दें कि इस अफ्रीकन नस्ल के गजराज के लिए इनकी दुल्हनिया तलाशी जा रही है, जिसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन अन्य देशों के चिड़ियाघर में हथनी की तलाश कर रहा है. शंकर की उम्र 27 साल है और पिछले पांच साल से अकेला रहा था. 5 साल पहले शंकर की संगनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. चिड़ियाघर के प्रशासन के मुताबिक, यह किसी भी जानवर को अकेला नहीं रखा जाता. इसलिए शंकर के लिए अन्य देशों के चिड़ियाघर में अफ्रीकन मूल की हथनी को ढूंढा जा रहा है.