Ram Rahim की मुंह बोली बेटी Honeypreet को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, खुद को बता रहा डेरा प्रेमी
Apr 09, 2023, 23:49 PM IST
Dera Sacha Sauda: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को फोन पर धमकी मिलने और 50 लाख की फिरौती की मांगने वाला प्रदीप पुलिस की गिरफ्त में है. इस मामले में सिरसा ASP दीप्ति गर्ग ने बताया कि आरोपी खुद को डेरा प्रेमी बताता है. पुरानी रंजिश और बदला लेने का भावना और कर्जे की वजह से उसने ये सब किया. फिलहाल आरोपी को रिमांड लेकर पूछताछ जारी है.