Viral Video: देसी छोरी ने gypsy गाने पर किए गजब के डांस मूव्स ,देखकर घायल हुए लोग
Mar 09, 2023, 17:21 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर यूं तो डांस के कई वीडियोज वायरल (Dance Viral Video) होते हैं . उनमें से कई वीडियो इतने शानदार होते हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. ठीक ऐसा ही लड़की का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणवी छोरी पिले लेहेंगा पहनकर कमर मटकाते हुए नजर आ रही हैं. (desi chhori viral video) यूजर्स भी वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो. (watch this video)