Dev Anand Birth Aniversary: आठ दशक तक फिल्मी पर्दे के बेताज बादशाह देव आनंद की अनसुनी दास्तां

Sep 22, 2023, 23:21 PM IST

Dev Anand Birth Aniversary: सदाबहार अभिनेता की अगर कोई मिसाल देनी हो तो जो नाम सबसे पहले जेहन में आता है वो हैं “देव आनंद”. न सिर्फ अभिनेता बल्कि वह एक पटकथा लेखक, निर्माता और निर्देशक के रूप में भी कमाल थे। देव आनंद दुनिया के एकमात्र ऐसे नायक हैं, जिनका करियर 8 दशकों तक कायम रहा। बावजूद इसके दर्शकों के लिए उनका परिवार और उनका निजी जीवन एक रहस्य ही बना रहा. उनके 100 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आइए आज हम आपको लेकर चलते हैं देव आनंद साहब की निजी जिंदगी के एक सफ़र पर. Watch Video

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link