पोते की शादी में धर्मेंद्र ने जमाया रंग, बेटे बॉबी देओल संग थिरकते आए नजर
Jun 18, 2023, 13:34 PM IST
Dharmendra Dance Video: देओल परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है. देओल परिवार के लाडले बेटे करण देओल आज शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसी मौके पर बाराती बनी धर्मेंद्र और बॉबी देओल ने जमकर रंग जमाया. धर्मेंद्र और बॉबी देओल ने जमकर बारात में डांस किया. इस दौरान धर्मेंद्र बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे थे. देखें वीडियो