Digvijay Chautala Dance Video: सगाई समारोह में झूम बराबर गाने पर जमकर झूमे दिग्विजय सिंह
Mar 14, 2023, 22:03 PM IST
Digvijay Chautala Engagement Video: JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के बेटे और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला की सगाई की वीडियो सामने आई है, जिसमें दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहना रहे हैं. सगाई में दोनों साथ में बहुत ही खूबसूरत लग रहे है. इनकी सगाई में सिंगर B Praak ने भी शिरकत की और उनके साथ थिरकते हुए नजर आए. वहीं दिग्विजय चौटाला डीजे पर झूम बराबर हाथ में झड़ी लेकर नाचते हुए नजर आए. देखें वीडियो