Dilli Haat Video: दिल्लीवालों की जान है दिल्ली हाट, जहां की मार्केट और खाना है बेहद खास
Jun 11, 2023, 22:54 PM IST
Delhi Best Place to visit: अगर आप घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए ऐसी जगह के बारे में जानकारी के लेकर आए है, जिसे जानने के बाद आप जरूर जाना पसंद करेंगे. हम दिल्ली हाट के बारे में बात कर रह हैं जहां विदेश से भी देखने के लिए आते हैं और यहां अलग-अलग राज्यों के स्टॉल लगाएं जाते हैं. आइए और देखें कि यहां क्या-क्या खास है.