Diwali 2023: दिवाली पर दिल्ली के बाजारों में बढ़ी रोनक, तुलसी विवाह तक होगी इन चीजों की बिक्री
रेणु Nov 12, 2023, 13:24 PM IST Diwali 2023 Celebration: दिवाली त्योहार का फेस्टिवल सीजन इस बार दिल्ली और देशभर के व्यापारियों के लिए व्यापार के बड़े अवसर लेकर आ रहा है और उम्मीद है कि दिवाली की त्योहारी खरीद एवं अन्य सेवाओं के जरिये लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की तरलता का बाजार में आने की संभावना है. व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( सीटीआई) ने बयान जारी करके कहा कि धन के इस पर्याप्त प्रवाह से व्यापारिक समुदाय को वित्तीय संकट से मुक्ति मिलने की भी उम्मीद है.