दिवाली के दिन युवक के पीछे किया विस्फोट, हुई दर्दनाक मौत
आपराधिक प्रवृत्ति के युवक ने आतिशबाजी के लिए बनाए गए नाल से धमाका कर के नाटू उर्फ अफजाल अंसारी की जान ले ली. यह घटना बीती शात गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके की है. जहां, बीती देर रात थाना लिंक रोड के झंडापुर के रहने वाले नटू उर्फ अफजाल अंसारी संग कुछ युवकों ने पटाखे छुड़ाने के लिए बनाई गई नाल से नातू और उर्फ अफजल के पीछे जाकर अचानक से विस्फोट कर दिया जिसमें अफजल की दर्दनाक मौत हो गई.