Diwali Bonus: अर्धसैनिक बलों के बोनस को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी, इनको मिलेगा 7000 रुपए का Diwali bonus
Diwali bonus: दिवाली पर केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों के लिए बोनस का पिटारा खोला है. अर्धसैनिकों को लेकर बोनस को केंद्र सरकार ने बोनस को मंजूरी दे दी है. 70000 रुपए की अधिकतम राशि के साथ अर्धसैनिक बलों के लिए बोनस को मंजूरी मिली है. इस वर्ग सी और बी रैंक के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है.