Diwali outfit idea: दिवाली पर दिखना चाहते हैं सबसे अलग, आज ही खरीदें फिर ऐसी ड्रेस
दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बाकि है. लोग तो तैयारिओं में भी जुट गए हैं.ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में आप सबसे अलग और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं और सोच रही हैं क्या क्या ऐसा पहने की सब देखते रह जाएं, तो फिर अभी तक अगर आपने शॉपिंग नहीं की तो आज हम आपको दे रहे हैं दिवाली पर कैसे कपड़ें पहने इसके कुछ टिप्स देखिए वीडियो...