Diwali 2023: दिवाली पर भूलकर भी इस दिशा में न जलाएं दीया, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
Nov 04, 2023, 15:42 PM IST
Diwali Vastu Tips: सनातन धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक दिवाली का त्योहार 5 दिनों तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दीपों का यह त्योहार इस वर्ष 10 नवंबर, दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन घर के किस स्थान पर दिये जलाने चाहिए और किधर नहीं इसके भी कुछ नियम होते है. आइए जानते हैं किस दिशा में दिये जलाने के शुभ फल प्राप्त होते हैं और कौनसी दिशा में गलती से भी न जलाए दीपक