पीएम मोदी के `वोकल फॉर लोकल` को बच्चों ने दिया बढ़ावा, मिट्टी के दीयों पर अलग-अलग तरह की कलाकृतियां बनाई
सोनी कुमारी Fri, 10 Nov 2023-11:49 am,
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल पर खूब जोर दिया है. उनका कहना है कि अब देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का समय आ गया है. इसी कड़ी के साथ सरिता विहार इलाके के जसोला में गरीब बच्चों ने दीपावली को देखते हुए मिट्टी के दीये बनाए हैं. इन दीयों पर अलग-अलग तरह की कलाकृतियां भी बनाई गई हैं. मिट्टी के बने इन सुंदर दीयों को देखकर आप भी खुद को उन्हें खरीदने से रोक नहीं पाएंगे.