कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत की ओर, रोते हुए डी.के शिवकुमार ने किया सोनिया गांधी को धन्यवाद
May 13, 2023, 13:27 PM IST
Karnataka elections 2023 Results: कांग्रेस को प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ते देख कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख भावुक हो गए. डी.के ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है. मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था. मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी. तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था.