मनोहर लाल ने `दो बैलों की जोड़ी` और `दीपक चुनाव चिन्ह` पर सुनाई रागनी
Sun, 02 Apr 2023-4:18 pm,
Manohar Lal: जनसंवाद कार्यक्रम के तहत भिवानी पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने खरक गांव में जनसंघ और कांग्रेस के पुराने चुनाव चिह्न दो बैलों की जोड़ी और दीपक पर एक रागनी गाकर पुरी कहानी बताई. जनसभा में उपस्थित लोगों को मनोहर का ये अंदाज पसंद आया. देखें पूरी खबर....