Donkey Milk Benefits: गाय-भैंस से ज्यादा फायदेमंद है गधी का दूध, बाबा रामदेव ने बताया जादुई टॉनिक
Ramdev Baba News: योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने अनुभवों और योगासनों के लिए जाने जाते हैं. इस बार योग गुरु ने गाय, भैंस या बकरी बल्कि गधी के दूध को सुपरफूड बताया है. बाबा रामदेव ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने गधी का दूध क निकाला और उसके लाभ के बारे में बताया. योग गुरु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इस दूध को जादुई टॉनिक बताया. वहीं उनके साथ मौजूद डॉक्टर ने बताया कि गधी का दूध सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है. आखिर और क्या है गधी के दूध के फायदें. आइए जानते हैं.