Gurugram Bus fire: एनएच 48एक्सप्रेसवे पर धू-धूकर जली डबल डेकर बस, हादसे में बाल-बाल बचे बस सवार यात्री
गुरूग्राम NH- 48 पर डबल डेकर चलती बस में भीषण आग लग गई. समय रहते बस में बैठी सभी सवारियों और समान को सुरक्षित उतारा लिया गया. बिलासपुर थाना क्षेत्र के जन्नत होटल के पास अचानक लगी थी बस में आग.