Nitish Katara murder: 2002 के `नीतीश कटारा` हत्याकांड का दोषी विकास यादव पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
Nitish Katara murder: नीतीश कटारा हत्याकांड में आज कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव की याचिका पर आज सुनवाई होगी. कोर्ट ने विकास यादव को 25 साल की सजा दी थी, जिसमें रिहाई को लेकर विकास यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. बाहुबली नेता डीपी यादव की बेटी भारती से नीतीश कटारा का प्रेम प्रसंग चल रहा था. नीतीश कटारा का गाजियाबाद के एक शादी समारोह से अपहरण हुआ था. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.